Warning: sprintf(): Too few arguments in /www/wwwroot/spiritualstories.in/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /www/wwwroot/spiritualstories.in/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /www/wwwroot/spiritualstories.in/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /www/wwwroot/spiritualstories.in/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

पीर की जूती का मोल



 अमीर खुसरो निजामुद्दीन औलिया का शागिर्द और मुल्तान के हाकिम का मुलाजिम था | बड़ा कमाई वाला भगत था | किसी बात पर उसकी हाकिम से अनबन हो गई और उसने नौकरी छोड़ दी | उन दिनों पक्की सड़कें नहीं होती थी | उसने अपना सामान ऊंटों पर लगवाया और मुर्शीद के दर्शनों के लिए दिल्ली की ओर चल पड़ा |

उधर एक गरीब आदमी हजरत निजामुद्दीन औलिया के पास गया और कहा कि मेरी लड़की की शादी है, मैं गरीब हूं, आप मुझे कुछ दो | अब फकीरों के पास क्या होता है, उनका लंगर ही मुश्किल से चलता था | इसलिए उन्होंने कहा कि तीन दिन तक ठहर जा, जो भेंट आएगी तू ले जाना | मालिक की मौज ! उस दिन कुछ न आया | दूसरे दिन भी कुछ न आया और तीसरे दिन भी कुछ न आया | यह देखकर वह गरीब आदमी बोला, ” हजरत ! अब मैं जाता हूं | मेरी किस्मत में ही कुछ नहीं है | तब निजामुद्दीन ने कहा, ” अच्छा ! यह जूती ले जा | मेरे पास तो बस एक यही वस्तु है | तुम इसे बेचकर कम से कम एक दिन के लिए खाने की सामग्री तो खरीद सकते हो |” उसने टूटे हुए दिल से पीर का धन्यवाद किया, जूती ले ली ओर चल पड़ा |
जब वह थका हुआ धूल भरे कच्चे रास्ते पर अपने घर की ओर जा रहा था तो उसने देखा कि सामने कीमती सामान से लदे हुए ऊंटों का एक काफिला चला आ रहा है | यह अमीर खुसरो का काफिला था जो काबुल के हाकिम की नौकरी से सेवा मुक्त होकर आ रहा था| ऊंट की सवारी करता हुआ, अमीर खुसरो काफिले की अगुवाई कर रहा था | जब वह उस गरीब आदमी के पास पहुंचा तो उसे महसूस हुआ कि कहीं से पीर की खुशबू आ रही है, पता नहीं कहां से आ रही है | जब वह आदमी सामने से आकर उसके पास से गुजर गया, तो खुशबू पीछे की ओर से आनी शुरू हो गई | वह हैरान हो गया | समझ गया कि इस आदमी के पास कोई भेद है | ऊंट से नीचे उतर कर उसे बुलाकर पूछा, तू कहां से आया है ? उसने जवाब दिया कि दिल्ली गया था, निजामुद्दीन औलिया के पास | गरीब हूं, लड़की की शादी है | मैंने पीर जी से कहा कि कुछ दे दो | लेकिन फकीर भूखे नंगे होते हैं | जब खुदा कुछ ना दे तो फकीर भी क्या दे सकते हैं |

अमीर खुसरो प्रेमी शिष्य था, इस बात से उसके दिल को ठेस लगी और पूछा, ” पीर जी ने कुछ दिया भी है ?” गरीब आदमी ने कहा, “हां, यह पुरानी जूती दी है |” अमीर खुसरो ने कहा कि क्या इसे बेचना चाहते हो ? मैं तुम्हें इसकी मुंह मांगी कीमत दे सकता हूं | उसने जवाब दिया, ” हां, ले लो | मैंने तो इसे अगले गांव में किसी बेचकर कुछ खाने के लिए ही लेना था क्योंकि मुझे भूख लगी हुई है |” अमीर खुसरो ने एक ऊंट अपना और एक अपनी स्त्री तथा बच्चों का रख लिया, बाकी सारे ऊंट, माल-असबाब समेत उसको दे दिए  और कहां, ” जा ! लड़की की शादी कर लेना |”

गरीब आदमी खुसरो का बार-बार शुक्रिया अदा करता हुआ माल से लदे ऊंट लेकर चला गया | इधर जब अमीर खुसरो अपने पीर के दरबार में पहुंचा तो जूती झाड़ कर आगे रख दी | पीर ने पूछा ” इसकी क्या कीमत दी है ?” खुसरो ने अर्ज की, ” हजरत ! मैं जो कुछ भी दे सकता था, सब दे दिया है |” निजामुद्दीन ने कहा, ” फिर भी सस्ती खरीद लाया |” उसके बाद अमीर खुसरो के इश्क को देखकर निजामुद्दीन ने यहां तक कह दिया था कि खुसरो को मेरी कब्र पर न आने देना, कहीं ऐसा न हो कि उसे मिलने के लिए मेरी कब्र फट जाए | यह अवस्था प्रेमियों की है | कबीर साहिब का कथन है :

शीश दिए जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान ||”

अगर आपको मेरा ये  पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whats app, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं |

 आपके प्यार व सहयोग के लिए आपका बहुत-2 धन्यवाद।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *