राजा जनक को ज्ञान की प्राप्ति
एक बार राजा जनक ने चाहा कि मैं परम पद हासिल करूं। यह सोचकर उसने एक हजार गाय मंगवाई और हर एक गाय के सींग पर 20-20 मोहरे बांध दी और हुक्म दिया कि जो व्यक्ति शास्त्रार्थ में जीत जाए, वही गाय ले जाए । कई महीनों तक वाद विवाद होता रहा। आखिरी याज्ञवल्क्य सब…